याद

एक लम्हा ही तो है
जो बिताना चाहता हूँ
एक लम्हा ही तो है
जो याद रखना चाहता हूँ,
एक याद ही तो है
जिससे मैं आज तुझमें हूँ
एक याद ही तो है
जिससे मैं कल भी रहूँगा।


Comments