जश्न

काम तो आज बहुत किया
साथ ही मिला है सही दाम,
चलो यार आज जश्न है
रंगीन बना दो यह शाम।
यह रात्रि अपनी साथी है
यहाँ सब हैं एक सामान,
भिन्नता तो दिखती दिन में है
कई मुखोटे पहन घूमते हैं लोग।
शराब हमारी है ज़िन्दगी
और हम उसे जीनेवाले,
हर पल का मज़ा लेते हैं
जेसे शराब की हर बूँद।
हम तो कल न भी मिलें
पर उसका कोई गम नहीं,
शराबी मरते हैं, शराब नहीं
जिंदगी मरती है, उसे जीनेवाले नहीं।