लक्ष्य

नहीं नहीं दुनियावालों
यह मेरी मंज़िल नहीं,
अभी और दूर जाना है
अपने लक्ष्य को पाना है।
मेरे कदमों का दर्द
मेरे माथे का पसीना,
ना तू खरीद सकेगा
न तेरी औकाद है।