पल्कैं

पल्कैं झुकी हैं आपकी
पल्कैं झुकी हमारी
इन पल्कों को झुके रहने दो
क्योंकि यें ब्यान करती हैं कहानी सारी
कहानी जिसमें आप मुस्कुरा रहें हैं
कहानी जिसमें हम इस मुस्कराहट पर मर रहें हैं
कहानी जिसमें आप से मिलने की तमन्ना है बड़ी सख्त
देखना, संभालना, बचना, यह वक्त बना दे इस कहानी को हकिकत.