ज़ुनून

बाहर निकल ये दिल जा दुनिया को बता दे
की अब मेने फेसले लेने छोड़ दिए हैं
बहुत डरा लिया अब तूने मुझे
बहुत प्यार दे दिया अब मेने तुझे
देख अब कैसे ज़लिल करता हु मैं तुझे
देख केसे झुकाता हु मैं तुझे
मुझे मेरे हर टूटे सपने की कसम
जब तक मैं अपने नाम की कील तेरे
ज़ुबान पे ना ठोक दू
मौत को भी इजाजत लेकर आना पड़ेगा
लेने मुझे.